निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर करने चाहिये समाजसेवा के कार्य:-सतप्रकाश त्यागी ------------------------------------ वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार पर प्रकाशित ओजस्वी मन के विशेषांक का कुटेसरा में हुआ विमोचन ------------------------------------

निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर करने चाहिये समाजसेवा के कार्य:-सतप्रकाश त्यागी
   ------------------------------------
 वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार पर प्रकाशित ओजस्वी मन के विशेषांक का कुटेसरा में हुआ विमोचन
   ------------------------------------
 कुटेसरा/चरथावल
(पवन अग्रवाल, मुज़फ्फरनगर)



ओजस्वी मन पत्रिका द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार द्वारा किये गये समाजसेवा के कार्यो पर प्रकाशित विशेषांक का विमोचन वरिष्ठ समाजसेवी सतप्रकाश त्यागी द्वारा गुरुकुल पब्लिक स्कूल कुटेसरा में किया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रधानाचार्य रोहित कुमार ने किया।
     कुटेसरा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सतप्रकाश त्यागी ने कहा कि कुंवर देवराज पंवार ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना जीवन समाजसेवा को समर्पित कर असहायों और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है।सम्पत्तिवान लोग अधिकतर अभिमानी हो जाते हैं लेकिन ये बड़ी बात है कि देवराज पंवार सम्पन्न होते हुए भी अभिमान से दूर है और परहित के कार्यो में रत है।ऐसे व्यक्तित्व पर ओजस्वी मन पत्रिका द्वारा विशेषांक प्रकाशित किया गया है, इससे निश्चित रूप से लोगो को समाजसेवा में आगे आने की प्रेरणा मिलेगी।ओजस्वी मन के सम्पादक पं. दीपक कृष्णात्रेय ने कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो समाजसेवा में महत्वपूर्ण योगदान निभाते हैं लेकिन अधिकतर पत्र पत्रिकाओं में सच्चे समाजसेवियों को स्थान न मिलकर अवसरवादी लोगो को स्थान मिलता है।कृष्णात्रेय ने कहा कि हमारी पत्रिका ऐसे ही सच्चे समाजसेवियों को समर्पित है ताकि अन्य लोगो को भी उनसे प्रेरणा मिल सके।कुंवर देवराज भी ऐसे ही निस्वार्थ भाव से समाजसेवा कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
       वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार ने इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर समाजसेवी सतप्रकाश त्यागी व ओजस्वी मन परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य रोहित कुमार,अंकुर पहलवान,अनिल प्रजापति,अशोक कुमार शर्मा ,टीटू आदि के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


 


 


पवन अग्रवाल
मुजफ्फरनगर