ईमानदार एवं साफ छवि के युवाओ की सक्रियता से स्वच्छ होगी राजनीति--कुंवर देवराज

*ईमानदार एवं साफ छवि के युवाओ की सक्रियता से स्वच्छ होगी राजनीति**-- *कुंवर देवराज* 
सामाजिक एवं राजनैतिक परिवर्तन के लिये आगे आये युवा:-
 *ओजस्वी मन:-*  वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार ने ओजस्वी मन से वार्ता में कहा कि यदि समाज मे कोई परिवर्तन लाना है तो ईमानदार एवं साफ सुथरी छवि के युवाओ को आगे आना होगा।युवा शक्ति को बदलाव के लिये पहल करनी होगी।आज  सामाजिक या राजनैतिक क्षेत्र में जितनी भी बुराइयां है,उन्हें दूर करने का बीड़ा यदि युवा शक्ति अपने कंधो पर उठा ले तो एक स्वस्थ एवं उन्नत सामाजिक परिवेश की रचना संभव हो जाएगी।एक समय था जब राजनीति को समाजसेवा का माध्यम समझा जाता था और स्वच्छ छवि के लोग समाज सेवा की भावना से राजनीति में प्रवेश करते थे।लेकिन आज सब कुछ बिल्कुल विपरीत हो गया है।आज ये चर्चाएं आम हो गई है कि राजनीति केवल धनबली और बाहुबली के लिये संभव है।ईमानदार व्यक्ति का राजनीति में कोई काम नही रह गया है।छल, बल,धन,माया,मौकापरस्ती आदि गुण जिसमे हो केवल वही राजनीति कर सकता है,ऐसी धारणा बन गई है लोगो की।इस धारणा को तब और बल मिल जाता है जब राजनैतिक पार्टियां चुनावी मौसम में जमीनी कार्यकर्ता की अनदेखी कर किसी धनबली या बाहुबली को टिकट देकर चुनाव में उतार देती है।जिसका जमीनी जुड़ाव से कोई लेना देना नही है और जो जनता के सुख दुख को न समझता हो,ऐसा व्यक्ति जब धनबल के आधार पर हमारे क्षेत्र में चुनाव लड़ता है तब हमें लगता है कि क्या राजनीति केवल धनबलियों और बाहुबलियों की बपौती है?यदि ये ही सत्य है तो फिर ईमानदार और निष्ठावान व्यक्ति धनाभाव में कैसे राजनीति कर पायेगा और किस प्रकार कोई समाजसेवा में अपने कदम बढ़ाएगा।
       समय की मांग है कि युवा शक्ति इस भ्रम को तोड़कर एक अलग छवि के साथ मैदान में आये।एक ऐसी छवि जो निष्कलंक हो और जिसमे युवा सोच के साथ साथ अनुभव एवं धैर्य का भी मेल हो।एक ऐसा युवा जो साहसी हो,अनुभवी हो,समाजसेवा की भावना रखता हो और बुजुर्गों के सानिध्य में रहा हो , यदि आगे आयेगा तो संभव है कि ये जितनी भी सामाजिक और राजनैतिक बुराइयां है,सभी धीरे धीरे समाप्त हो जाएगी और एक उत्तम समाज का सपना पूर्णता को प्राप्त होगा।