*ताकि मुफलिसी न बने राह में कंटक,शिक्षित हो बेटियां*
#गरीब बेटियों की शिक्षा के लिये समर्पित है वरिष्ठ समाजसेवी देवराज पंवार
ओजस्वी मन:-"पढ़ें बेटियां, बढ़े बेटियां"।इस सपने को साकार रूप देने के लिये प्रयास कर रहे हैं वरिष्ठ समाजसेवी देवराज पंवार।बेटियो के जीवन से अशिक्षा के अंधकार को दूर कर शिक्षा का उजियारा लाना उनका सपना है। बेटियो को आगे लाने के लिये अनेक सामाजिक संस्थाओं व समाज के जिम्मेदार लोगों द्वारा प्रयास किये जाते रहे है।बड़ी विडंबना है कि आज 21 वी सदी में भी बेटियां सामाजिक असमानता का शिकार हो रही है।कहीं बेटियों को बेटो के मुकाबले कम आंककर उनकी प्रतिभा को दबा दिया जाता है तो कहीं परिवार की बदहाल आर्थिक स्थिति बेटियों मार्ग का कंटक बन जाती है।कहीं पर संकीर्ण मानसिकता के चलते बेटियो को आगे नही आने दिया जाता।लेकिन मुफलिसी के कारण कोई बेटी शिक्षा से वंचित न रहे,इसके लिये संकल्प लेकर देवराज पंवार ने कदम बढ़ाया है।
वरिष्ठ समाजसेवी देवराज पंवार का कहना है कि बेटियो को शिक्षित किये बिना उत्तम समाज की कल्पना निरर्थक है।आज बेटियां मौका मिलने पर बेटो से भी आगे निकलकर आसमान छू रही है।कोई क्षेत्र ऐसा नही है जहां बेटियां मौका मिलने पर बेटो से आगे न निकल सकती हो।आवश्यकता है तो बस इस बात की कि उन्हें आगे आने का मौका दिया जाये।
वरिष्ठ समाजसेवी देवराज पंवार शुकदेव समिति में सचिव होने के साथ-साथ बघरा स्थित कल्याणकारी इंटर कॉलेज व स्वामी कल्याणदेव डिग्री कॉलेज के प्रबंधक है तथा स्वामी कल्याणदेव कन्या इंटर कॉलेज बघरा की मुख्य समिति के वरिष्ठ सदस्य हैं।स्वामी कल्याणदेव कन्या इंटर कॉलेज बघरा के पूर्व में प्रबंधक भी रह चुके है।
इन समस्त संस्थाओं में पदस्थ होने के बावजूद देवराज पंवार बेहद सरल और सौम्य स्वभाव के मालिक है,जो उनके व्यक्तित्व के सौंदर्य को बढ़ा देता है।समय समय पर इन संस्थाओं में देवराज पंवार द्वारा सहयोग किया जाता है जिससे इन विद्यालयों में विद्यार्थियों की शिक्षा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
स्वामी कल्याणदेव कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि विद्यालय परिवार को देवराज जी के द्वारा समय समय पर सहयोग मिलता है।उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में देवराज जी के द्वारा उनकी स्व.पुत्री निकिता के नाम पर विद्यालय के मुख्य द्वार (निकिता द्वार) का निर्माण कराया गया।देवराज जी स्वयं तो सहयोग करते ही है लेकिन अन्य समाजसेवी संस्थाओं और दानदाताओं को भी सहयोग करने के लिये प्रेरित करते रहते है।जिससे विद्यालय में बालिकाओं की शिक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी नही आती है।बेटियां अच्छे और सुरक्षित माहौल में विद्या अध्ययन करती है।सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज विद्यालय में बालिकाओं के लिये उत्तम लैब बन चुकी है।बेटियां पूर्ण अनुशासित माहौल में विद्या अध्ययन करती है।उन्होंने बताया कि यह विद्यालय सन 1989 में ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणदेव जी द्वारा स्थापित किया गया था।
बघरा में ही स्थित कल्याणकारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कल्याणकारी इंटर कॉलेज की स्थापना वर्ष 1950 में ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणदेव जी द्वारा की गयी थी।आज शुकदेव पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी ओमानंद सरस्वती जी की अध्यक्षता व वरिष्ठ समाजसेवी देवराज पंवार जी के कुशल प्रबंधन में विद्यालय निरंतर उन्नति पथ पर अग्रसर है।विद्यालय में शिक्षक व कर्मचारियों का 51 लोगो का स्टाफ कार्यरत है तथा वर्तमान में 1700 विद्यार्थी विद्यालय में अध्ययनरत है।विद्यालय के प्रबंधक देवराज जी द्वारा वर्ष 2017 में 6 विशाल कक्षो का निर्माण कराया गया तथा समय समय पर विद्यालय की उन्नति हेतु देवराज जी के द्वारा सहयोग मिलता रहता है।
स्वामी कल्याणदेव डिग्री कॉलेज बघरा के शिक्षक संदीप कुमार ने विद्यालय के विषय मे वार्ता करते हुए बताया कि पूज्य स्वामी कल्याणदेव जी द्वारा वर्ष 1996 में रोपे गये विद्यालय रूपी इस पौधे ने आज विशाल वृक्ष का रूप धारण कर लिया है।वर्तमान में विद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय,वाणिज्य संकाय,विज्ञान संकाय संस्थागत रूप में संचालित है।महाविद्यालय में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिये स्नातक स्तर पर बीए,बीकॉम तथा स्नातकोत्तर स्तर पर सभी विषयों में एम ए और एमकॉम के लिये परीक्षा केंद्र बनाया गया है।वर्तमान में विद्यालय में 800 संस्थागत तथा 1360 व्यक्तिगत छात्र छात्राएं है।उन्होंने बताया कि विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूज्य स्वामी ओमानंद जी की अध्यक्षता और प्रबंधक श्री देवराज पंवार जी के प्रबंधन का ही परिणाम है कि विद्यालय निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होता जा रहा है।
*ताकि मुफलिसी न बने राह में कंटक,शिक्षित हो बेटियां*-